Blue Aadhar Card Kaise Banaye : 5 साल तक के बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए ऐसे करे आवेदन

Blue Aadhar Card Kaise Banaye : भारत देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास में उसका आधार कार्ड होना बहुत जरूरी माना जाता है। बच्चों के जन्म के बाद ही उसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। अगर बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उसके लिए एक ब्लू आधार कार्ड बनता है। इस ब्लू आधार कार्ड में उस बच्चों के लिए 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है।

Blue Aadhar Card Kaise Banaye

ज्यादातर लोगों को लगता है कि बच्चों को आधार कार्ड नहीं बनता है, लेकिन बच्चों के लिए यह ब्लू आधार कार्ड बहुत जरूरी है। अगर आपके घर में भी 5 साल तक का कोई बच्चा है तो आप उसका आधार कार्ड जरूर बनवा ले। बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड कैसे बनता है? इसके बारे में हम आपको आगे पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले हैं।

Blue Aadhar Card क्या है?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि जैसे बड़ों के लिए हम आधार कार्ड बनवाते हैं, ठीक वैसे ही बच्चों के लिए एक आधार कार्ड बनाया जाता है, जो नीले रंग का होता है इसी वजह से इसे ब्लू आधार कार्ड कहा जाता है। यह आधार कार्ड 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मान्य होता है, इसको हम बाल आधार कार्ड के नाम से भी जानते हैं।

इस आधार कार्ड के अंदर किसी भी प्रकार का बायोमैट्रिक डाटा बच्चे का नहीं होता है। बिना बायोमैट्रिक डाटा के आधार पर माता-पिता अपने बच्चों के लिए यह आधार कार्ड बनवा सकते हैं। सामान्य तौर पर बच्चों का आधार कार्ड लोग नहीं बनवाते हैं लेकिन अब यह ब्लू आधार कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया बहुत आसान हो चुकी है। ब्लू आधार कार्ड बनवाने के बाद में आपको फिर जन्म प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

गरीब मजदूरों को मिलेगा ₹30000 तक का मुफ्त इलाज, जाने आवेदन प्रक्रिया

ब्लू आधार कार्ड क्यों आवश्यक है?

5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड सामान्य तौर पर माता-पिता भी इतना जरूरी नहीं समझते हैं, लेकिन आप सभी को बता दें कि आधार कार्ड में मिलने वाली 12 अंकों की संख्या एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होता है। आप चाहे तो घर बैठे ही इस आधार कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हम आपको नीचे बताने वाले हैं। आधार कार्ड बच्चे हो या बड़े सभी के लिए बहुत जरूरी होता है।

सरकारी दे रही बेटियों को 1 लाख 1 हजार रूपये, जल्दी करे आवेदन

Blue Aadhar Card Kaise Banaye

आप अपने बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन करके बना सकते हैं। हम आपको नीचे दोनों ही तरीके बताने वाले हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने बच्चों का Blue Aadhar Card बनवाने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

ब्लू आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन करना है।

  • बच्चों के आधार कार्ड का अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको My Aadhaar के क्षेत्र के अंतर्गत Book An Appointment के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद में आपको New Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड टाइप करके सबमिट कर देना है।
  • बच्चों का ऑप्शन आपको सेलेक्ट कर लेना है इसमें Relationship with the Head of Family के अंतर्गत Child 5 Years के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद में बच्चों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो दर्ज कर देना है।
  • उसके बाद आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र का अपॉइंटमेंट मिल जाता है, जहां पर आप निश्चित समय पर जाकर अपने बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

ब्लू आधार कार्ड ऑफलाइन आवेदन

  • ऑफलाइन बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर विजिट करें।
  • यहां पर आपको बताना होगा कि आप अपने बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं।
  • आपको एक आधार कार्ड का एनरोलमेंट फॉर्म दे दिया जाएगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज कर देना है।
  • अभी आवश्यक दस्तावेज आपको आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देना है।
  • इसके बाद इस फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ में आधार सेवा केंद्र पर जमा करवा देना है।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए सभी आसान प्रक्रिया को फॉलो करके ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा।

Leave a Comment